साल 2022 में हैं एक्ट्रेस दिव्या दत्ता का हैं ये खास एजेंडा! परफेक्ट अचीवर अवार्ड पर बताई ये बात


बॉलीवुड की  बोल्ड ,और बिंदास अदाकारा, दिव्या दत्ता । जिनके अदाकारी की तूती तो मायानगरी में बोलती है ही साथ ही किसी भी विषय पर बेबांकी से दिए गए उनके विचार सुर्खिया भी बटोरते हैं। दिव्या दत्ता का कद भले ही छोटा हो लेकिन उनके अभिनय की लंबाई आसमाँ से ऊंची हैं। ऐसा कोई अवार्ड नही जो मिस दत्ता से अन्छुआ हो।




हाल ही में दिव्या को आइकोनिक परफेक्ट वर्सटाइल एचीवर का अवार्ड दिया गया। ये अवार्ड दिव्या को इंडस्ट्री में उनके अमूल्य सहयोग और महिला शक्ति को उजागर करने के लिए दिया गया । परफेक्ट मैगज़ीन की एडिटर डॉ. खुशी गुरुभाई कहती हैं कि " हम हमेशा से उन महिलाओं को सलाम करते हैं जो बड़ी ही निर्भीकता से महिला सशक्तिकरण की बात करती हैं और समाज में बेबांकी से अपनी बात रखती हैं। जब हमने दिव्या के सपोर्टिंग एक्ट्रेस कहे जानेवाले उनके स्टेटमेंट को पढ़ा तब मैं इनकी दिलेरी मान गयी " 



हाल ही में दिव्या ने उन्हें सपोर्टिंग एक्ट्रेस बुलाये जाने की तीखी आलोचना की थी उन्होंने कहा था कि उन्हें वर्सटाइल एक्ट्रेस कहे न कि सपोर्टिंग । 


इस अवार्ड फंक्शन में दिव्या ने साल 2022 में उनके खास एजेंडे के बारे में बात की । दिव्या ने कहा कि " मेरी आनेवाली फिल्में दिबाकर बनर्जी की 'तीस ' हैं। डायरेक्टर उमेश शुक्ला की 'आंख मिचौली ' , कंगना रानौत की 'धाकड़ ' और 'शर्मा जी बेटी'. 


इसके अलावा दिव्या ने बताया कि बहुत ही जल्द वो एक बड़े ओटीटी प्लेटफार्म के लिए शो कर रही हैं । उनके पास 3 शार्ट फिल्में हैं और वह एक इंटरनेशनल फिल्म भी कर रही हैं। इसके अलावा दिव्या की शार्ट फिल्म 'शीर खुरमा' काफी फेस्टिवल्स में धूम मचा रही हैं। यू कहे कि आनेवाला साल दिव्या दत्ता के लिए और उनके चाहनेवालों के लिए ढेर सारी सौगात लेकर आ रहा हैं।

Comments

Popular posts from this blog

माझ्या मुलांना विश्वास नाही की मी स्क्रीनवर रामायणात आहे: स्वप्निल जोशी

Soulful Guzara Tugs At Your Heartstrings

Dhananjay Datar’s Masala King comes to India, launched by Karisma Kapoor