वर्ल्ड एनजीओ डे के मौके पर CWATY ने पशुओं के कल्याण के लिए आउट ऑफ होम एडॉप्शन - OOHA नामक अभियान की शुरुआत की
मुम्बई : 27 फ़रवरी, 2021 : आज वर्ल्ड एनजीओ डे के मौके पर दुनिया के पहले डिजिटल एनिमल इंफ्लूएंसर CWATY ने नरगिस दत्त फ़ाउंडेशन, स्पर्स ट्रस्ट, मेक अर्थ ग्रीन अगेन (MEGA) फ़ाउंडेशन और कोविन के साथ मिलकर पशुओं के कल्याण से जुड़े अभियान - OOHA (आउट ऑफ़ होम एडॉप्शन) को लॉन्च किया. इसके माध्यम से सड़कों पर रहनेवाले पशुओं की समस्या के निदान और उनके देखभाल की अनूठी पहल की गई है ताकि इंसान और पशु दोनों ही साझा तौर पर हंसी-ख़ुशी जी पाएं. CEP (सेलिब्रिटी एक्सेलेंस इन फ़िलॉन्थ्रोपी) एक ग़ैर लाभकारी IP है जहां वरिष्ठ और उभरते हुए दानदाताओं को भविष्य को बेहतर बनाने के लिए उनके द्वारा दिये गये योगदान के आधार पर सम्मानित किया जाता है. इन्हीं की साझेदारी में आज इसके दूसरे एडिशन CEP 2.0 का भी ऐलान भी कर दिया गया. इस मौके पर बात करते हुए जानी-मानी सामाजिक कार्यकर्ता व राजनीतिज्ञ प्रिया दत्त ने कहा, "सह-चर्यता और धरती पर रहनेवाले सभी जीवों और पर्यावरण के प्रति हमारा आदर ही मेरे लिए पशु कल्याण का द्योतक है." प्रिया दत्त लोकप्रिय अभिनेता और अभिनेत्री रहे सुनील दत्त और नरगिस दत्त की बेटी हैं. वे क...